Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायLakhisarai DM Mithilesh Mishra Emphasizes Data Operators Competence and Accountability

लखीसराय : आदत में लाएं सुधार, नहीं तो छोड़ दें काम

लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र ने डाटा ऑपरेटरों के साथ बैठक की, जिसमें कंप्यूटर संबंधी ज्ञान और कार्य में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 23 Nov 2024 11:09 PM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मंत्रणा कक्ष सभागार में शनिवार को जिले में कार्यरत डाटा ऑपरेटर के साथ डीएम मिथिलेश मिश्र ने बैठक कर कई बिन्दुओं पर जानकारी लिया। इस दौरान डीएम ने सक्ष्त लहजे में कार्यपालक सहायक को कहा कि कंप्यूटर के मामले में पदाधिकारी से ज्यादा आपको जानकारी होनी चाहिए। कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीपीटी, गूगल और कंप्यूटर के मामले में पूरी जानकारी रखें. ताकि जिस बिन्दु पर पदाधिकारी पूछें उसका जबाब दिया जा सके। कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मी अपनी आदत में सुधार लाएं। जिले के तीन जगहों या तीन स्थानों के बारे में लिख कर दें। जिसमें अशोकधाम, बड़हिया के महारानी स्थान, शृंगी ऋषि धाम के अलावा लाली पहाडी को छोड़कर लिखना है। जिले के सरकारी फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर भी अपडेट रहने के साथ जिले में चल रहे सरकारी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी लेते रहें। बायोमीट्रिक अटेंडेंस जरूर बनाएं। आप लोग जितना कार्य करेंगे जिला बढ़ेगा। वर्क कैपिसिटी बढ़ाने के लिए रिपोर्ट की जानकारी हर सप्ताह पदाधिकारी को अवगत कराएं। कार्यपालक ओपरेटर का कार्य, ट्रेनिंग, और क्या कार्य कर सकते की जानकारी दी गई। विकसित भारत के सर्वे में जिला का फेसबुक पेज नहीं लोड रहेगा, तो पदाधिकारी या कर्मी की नवंबर महीने की सैलरी नहीं मिलेगी। विकसित भारत का संकल्प कार्य सर्वे में लोग फीड करें। एक बेबसाईट ग्रुप बनाकर उसमें जर्जर भवन नाला या समस्या की तस्वीर डालें, जिस पर कार्य हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें