लखीसराय : सड़क जाम से मुक्ति की फिर शुरू हुई पहल
लखीसराय में दीपावली और छठ पर्व के बाद जन जीवन सामान्य होने पर जिला प्रशासन ने जाम और अतिक्रमण से मुक्ति के लिए पहल की। डीएम मिथिलेश मिश्र ने बैठक में सख्त दिशा-निर्देश दिए कि बिना परमिट ऑटो अन्य...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दीपावली एवं छठ पर्व के बाद जन जीवन सामान्य होने के बाद शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फिर से पहल शुरू की गई है। गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में जाम एवं अतिक्रमण से मुक्ति को लेकर एक मैराथन बैठक हुई। बैठक में कई लोगों के नहीं पहुंचने के कारण कुछ मुद्दे व समस्याओं पर निर्णय नहीं लिया जा सका। लेकिन डीएम ने सख्ती से शहर में जाम एवं अतिक्रमण मुक्ति को लेकर कार्रवाई करने निर्धारित मानकों को पालन करने की सख्त हिदायत दी।
डीएम ने कहा कि बिना परमिट के ऑटो निर्धारित रूट के अलावा अन्य जगहों तक नही चलेगा। सीट पर निर्धारित संख्या में ही यात्री लेकर आटो चले। इसके लिए बाजार समिति के पास बैरेकेडिंग जांच अभियान चलाने, बिना कागजात, लाईसेंस के आटो को बाजार समिति में रखते हुए जुर्माना लगेगा। कागजात बनवाने, गाड़ी के ऊपर छत पर ओवरलोडिंग पर रोक लगाने, गाड़ी में जो अनुबंध सीट है इससे ज्यादा सवारी बैठे रहने पर गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई होगी। निर्धारित दूरी एवं स्थल के परमिट तक ही वाहन चलाए जाने को लेकर निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वाहन का परमिट कहां से कहां तक है वह अपनी गाड़ी के ऊपर प्रदर्शित करें। कौन कहां तक जाएगा वह सभी के शीशे पर प्रदर्शित रहेगा। बस का संचालन सुबह नौ बजे तक शहीद द्वार के पास से होगा। अतिक्रमणकारियों की फोटोग्राफी के बाद उसे नोटिस की कारवाई करें। बिना कागजात के कोई भी गाड़ी नहीं चलेगी। बैठक में बस संचालक व टोटो ई रिक्सा चालक संघ ने कहा कि रूट और टोटो कोडिंग के साथ चले। 5000 रजिस्टर्ड टोटो चालक हैं। सभी टोटो चालक कलर कोडिंग का पालने करें। अगर ऐसा हो तो जाम से शहर को मुक्ति मिलेगी। बस संचालक ने कहा कि ऑटो टोटो अब फिर सिकंदरा शेखपुरा जमुई लखीसराय स्टेशन से यात्रियों को बैठा कर ले जाने लगे हैं। इससे बस संचालकों को एक भी यात्री नहीं मिलते। अगर स्टैंड से बस चालू करना है तो मंडल कारा के पीछे बाईपास में और एसपी कार्यालय के सामने बैरीकेडिंग लगाई जाए। सघनता पूर्वक जांच हो। ऑटो टोटो में ओवरलोड पर लगाम लगाया जाए। एसडीओ चंदन कुमार, डीटीओ पंकज मुकुल मणी ने कहा कि सभी आटो व टोटो चालक को 20 नवंबर तक कागजात बनाने का निर्देश दिया गया था। समय सीमा समाप्त होने पर 10 आटो जब्त किए गए हैं। सभी के कागजात की जांच हो रही है। अब अभियान के तहत जांच होगी। जिसमें वाहन के कांगजात की जांच होगी। बैठक में डीटीओ पंकज मुकुल मणि, एसडीएम चंदन कुमार सहित वाहन चालक संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।