Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai District Achieves Top Position in Non-Communicable Disease Screening Campaign

गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग महाअभियान में प्रथम स्थान पर पहुंचा लखीसराय

गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग महाअभियान में प्रथम स्थान पर पहुंचा लखीसराय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 28 Feb 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग महाअभियान में प्रथम स्थान पर पहुंचा लखीसराय

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य के विभिन्न जिलों के साथ स्थानीय जिला में 20 फरवरी से 31 मार्च तक 40 डेज के कार्यक्रम के तहत गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग महाअभियान में प्रथम चरण में स्थानीय लखीसराय जिला ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने 20 से 25 फरवरी तक जिला बार स्कैनिंग का आंकड़ा जारी किया। जिसमें स्थानीय जिला ने 3.58 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ 13,276 लोगों का स्क्रीनिंग कर राज्य में पहला स्थान पाने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने बताया कि महाअभियान के 30 वर्ष एवं उनके ऊपर के सभी महिला/पुरुष का जो राज्य की कुल आबादी का 37 प्रतिशत यानी 3,85,16,798 संख्या है उनका स्क्रीनिंग किया जाना है। इन सभी लोगों का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह का जांच किया जाना है। स्थानीय जिला में 3,70,337 महिला/पुरुष को महाअभियान के दौरान स्क्रीनिंग के लिए चिन्हित किया गया है। सदर अस्पताल सहित जिले के 125 से अधिक स्वास्थ्य केंद्र पर महा अभियान के दौरान चिन्हित लोगों का स्क्रीनिंग किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रतिदिन 8,545 लोगों का स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जो वर्तमान में बढ़कर 12,345 हो गया है। एनसीडीओ प्रभारी ने बताया कि महाअभियान की अवधि कम व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्क्रीनिंग नहीं होगा वैसे ही प्रतिदिन स्क्रीनिंग का लक्ष्य बढ़ता जाएगा। जारी आंकड़ा में भले ही स्थानीय जिला को प्रथम स्थान दिया गया है। हालांकि लक्ष्य के अनुरूप स्क्रीनिंग नहीं होने पर गंभीरता से लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी से लक्ष्य को हासिल करने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महा अभियान के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र भी सहयोग कर रहे हैं। 3.58 औसत से 13276 लोगों स्क्रीनिंग कर जहां स्थानीय जिला लखीसराय टॉप पर है तो वहीं 0.39 औसत से 4964 लोगों स्क्रीनिंग के साथ सीतामढ़ी राज्य में 38 वें स्थान पर है।

महाअभियान के दौरान स्क्रीनिंग में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 10 जिला

लखीसराय 3.58 प्रतिशत

सुपौल 3.39 प्रतिशत

किशनगंज 2.89 प्रतिशत

शेखपुरा 2.86 प्रतिशत

समस्तीपुर 2.54 प्रतिशत

पश्चिम चंपारण 2.40 प्रतिशत

सिवान 2.39 प्रतिशत

अरवल 2.30 प्रतिशत

मुंगेर 2.12 प्रतिशत

नवादा 2.12 प्रतिशत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें