ई-केवाईसी : लक्ष्य प्राप्ति के निकट पहुंचा जिला प्रशासन
ई-केवाईसी : लक्ष्य प्राप्ति के निकट पहुंचा जिला प्रशासन ई-केवाईसी : लक्ष्य प्राप्ति के निकट पहुंचा जिला प्रशासन
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के तत्परता व कर्मियों के सहयोगात्मक पहल के कारण स्थानीय लखीसराय जिला राशन कार्डधारी के ई-केवाईसी कार्य में लक्ष्य प्राप्ति के लगभग करीब पहुंच गया है। जिले में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक महज 1.11 प्रतिशत लाभुक का ही ई-केवाईसी कार्य बाकी है। जिला प्रशासन ने दावा कि विभाग ने 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी की अवधि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। जिसमें स्थानीय जिला शत-प्रतिशत लाभुक का ई-केवाईसी कार्य सुनिश्चित कर लेगी। लखीसराय जिला वैसे तो राज्य में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। लेकिन स्थानीय आंकड़ा पर ध्यान दिया जाए तो यह 98.89 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में सफल रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए राशन कार्डधारी को अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग ई-केवाईसी से जोड़ने का कार्य पिछले डेढ़ वर्ष से जारी है। जिसमें काफी हद तक सफलता लखीसराय जिले को मिल चुकी है। एसडीएम चंदन कुमार के निर्देश पर दुर्गा पूजा के बाद से पंचायत में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा प्रत्येक सप्ताह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिशा निर्देश के परिणाम यह सफलता मिली है। पंचायत में शिविर के माध्यम से ऑन स्पॉट लाभुक का ई-केवाईसी किया जा रहा है। इधर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग राशन कार्डधारियों के लिए आधार सीडिंग के लिए एक और मौका दे रही है। जिसमें ई-केवाईसी के लिए राशन कार्डधारी को 31 मार्च तक का अवधि विस्तार दिया गया है। जबकि एक अप्रैल से नाम विलोपित कर बिना ई-केवाईसी कराए सदस्यों के विरुद्ध खादान्न परिवार को नहीं दिया जाएगा।जन वितरण प्रणाली के राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार संख्या की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके लिए प्रत्येक सदस्य किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ईपॉस यंत्र के माध्यम से मुफ्त आधार सीडिंग करा सकते हैं। जिले के विभिन्न प्रखंड के आंकड़ों पर ध्यान दे तो पिपरिया प्रखंड 99.83 प्रतिशत के साथ सबसे अव्वल है। जहां मात्र 71 यूनिट का कार्य बाकी है। जबकि सूर्यगढ़ा में 5789 और बड़हिया मे 1305 यूनिट का ई-केवाईसी होना बाकी है। इसी तरह सदर प्रखंड में 908, रामगढ़चौक प्रखंड का 714, हलसी 290 और चानन प्रखंड के 225 यूनिट का ई-केवाईसी बाकी है। एसडीएम चंदन कुमार ने बताया कि किसी कारण से बच गए लोगों को ई-केवाईसी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उपभोक्ता के न होने का साक्ष्य मिलने पर नोटिस करके उनका नाम राशन कार्ड से विलोपित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।