लखीसराय : मापी के लिए पहुंचा अमीन बैरंग वापस
लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास जिला परिषद का अमीन सोनू कुमार मापी के लिए पहुंचा, लेकिन दुकानदारों ने उसे बिना मजिस्ट्रेट और पुलिस के आदेश दिखाने को कहा। दुकानदारों का आरोप था कि कुछ लोग रेलवे की जमीन पर...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय रेलवे स्टेशन के दक्षिण किऊल रेलवे कोर्ट के बंद रास्ते व जिला परिषद की दुकान के पास मापी के लिए मंगलवार को जिला परिषद का अमीन सोनू कुमार पहुंचा। स्थानीय दुकानदार के पास पहुंचकर उसने दुकान हटाने व जमीन मापी करने की बात कही। इसके बाद आस पास के दुकानदार ने मापी को लेकर पदाधिकारी का आदेश दिखाने को कहा। उसने कहा कि कार्यालय से उसे भेजा गया है, पदाधिकारी का नाम पूछने पर वह सकपका गया। इसके बाद दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि न मजिस्ट्रेट है और न पुलिस का कोई पता। न ही कोई विभागीय कर्मी ।ऐसे में किस मकसद से मापी होगी, यह बताना पड़ेगा, तभी मापी होगी। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस रेलवे के रास्ते की जमीन पर कब्जा जमाने की नियत से कुछ लोग यहां आ रहे हैं। जबकि यह रेलवे का रास्ता नक्शा में भी बना हुआ है। विवाद बढ़ने के बाद स्थानीय लोग अमीन की मौजूदगी का वीडियो का बनाने लगे तो उसने कहा कि आप लोग पहले कैमरा बंद कीजिए। विवाद बढ़ता देख अमीन जमीन की बिना मापी किए बैरंग लौट गया।
डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि अमीन कैसे और किसके आदेश से जमीन की मापी के लिए बिना कर्मी व बिना मजिस्ट्रेट के गया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। वे इसकी जांच कराने के बाद ही कुछ कह सकेंगे। वह अगर गलत तरीके से मापी करने गया होगा, तो कार्रवाई की जाएगी।
फोटो 29 : जिप दुकान के पास मापी के लिए पहुंचा अमीन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।