लखीसराय के एसपी कोरोना पॉजिटिव
लखीसराय के एसपी सुशील कुमार भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उनके साथ ही गोपनीय शाखा में कार्यरत चार अन्य कर्मी भी संक्रमित हो गए हैं।...
लखीसराय के एसपी सुशील कुमार भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उनके साथ ही गोपनीय शाखा में कार्यरत चार अन्य कर्मी भी संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को पाई गई रिपोर्ट में कुल 35 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1257 हो गया है। अन्य मरीज जिले के अलग-अलग हिस्सों के बताए जा रहे हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण अपना पांव लगातार पसारता जा रहा है। एक तरफ जहां कोरोना से बचाव को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तनिक से चूंक से हर रोज कोरोना मरीजों का बड़ा आंकड़ा निकलकर सामने आ ही जा रहा है। लखीसराय में महज 11 दिनों में 420 नये मामले सामने आए हैं। हालांकि जांच के आंकड़े बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं सरकार भी जांच के आंकड़े को सूबे में एक लाख करने की तैयारी में जुटी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही सभी संदिग्धों की जांच जल्द से जल्द पूरी हो सकेगी। हाल के दिनों की बात करें तो जांच का आंकड़ा बढ़ाकर 1200 से 1500 तक कर दिया गया है। सिर्फ अगस्त माह के शुरुआत के दस दिनों में 7767 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं। जांच के 4.95 फीसदी मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। पुराना बाजार में एक गैस एजेंसी से जुडे़ दो लोगों के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संभावना जताई जा रही है कि गैस लेनदेन के दौरान ही दोनों कर्मी संक्रमित हुए हैं। वहीं पिपरिया में छह नये मरीज मिले हैं। इनमें से एक पीएचसी के अधिकारी हैं। वहीं पांच लोग वलीपुर पंचायत के बताए जा रहे हैं।
22 से 31 मार्च 01
01 से 20 अप्रैल 01
21 से 30 अप्रैल 04
01 से 10 मई 04
11 से 20 मई 13
21 से 31 मई 36
01 से 30 जून 127
01 से 31 जुलाई837
01 से 11 अगस्त1257
संक्रमण दर
मार्च 0.03
अप्रैल 0.10
मई 1.06
जून 3.03
जुलाई 22.90
11 अगस्त तक 38.18
प्रखंडवार
सदर 527
सूर्यगढ़ा 318
बड़हिया 192
चानन 67
हलसी 53
पिपरिया 29
रामगढ़चौक 62
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।