ट्रेन में गायब हुआ महिला का बैग, आरपीएफ ने बरामद कर सौंपा

आरपीएफ की तत्परता से मंगलवार की सुबह एक महिला यात्री का गुम हुआ बैग बरामद कर उन्हें सौप दिया गया। महिला 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। झारखंड के बरियातु निवासी भवेश जेआर पासवान की...

हिन्दुस्तान टीम लखीसरायTue, 24 Oct 2017 10:49 PM
share Share

आरपीएफ की तत्परता से मंगलवार की सुबह एक महिला यात्री का गुम हुआ बैग बरामद कर उन्हें सौप दिया गया। महिला 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। झारखंड के बरियातु निवासी भवेश जेआर पासवान की पत्नी दैमंती देवी रांची से किऊल की यात्रा पर थी। रास्ते में कहीं उनका हैंड बैग गायब हो गया। किऊल पहंचने पर दैमंती ने आरपीएफ में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

आरपीएफ ने त्वरित कारवाई करते हुए उसी ट्रेन से बैग को ढूंढ निकाला। जांच पड़ताल के बाद आरपीएफ ने महिला यात्री का उनका बैग सौपा। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की शिकायत पर एएसआई देव यादव एवं सीएस डब्ल्यु कुमार गुप्ता को सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। सर्च के दौरान गुम हुआ बैग बरामद की गई। हालांकि बैग किसने गायब किया था, यह नहीं बताया गया। बरामद बैग में 26 सौ रुपये नकद, एसबीआई का एटीएम कार्ड, सोने की कान बाली,एक मोबाइल था। गुम हुए बैग को वापस पाकर महिला यात्री काफी खुश हुई और आरपीएफ का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें