Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLack of Staff at Itoun Artificial Insemination Center Hinders Livestock Breeding

इटौन में बना कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र में लटका रहता ताला

इटौन में बना कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र में लटका रहता ताला

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 28 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
इटौन में बना कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र में लटका रहता ताला

चानन, निज संवाददाता। इटौन कृत्रिम पशु गर्भाधान केन्द्र में कर्मी व डॉक्टर की कमी से हमेशा ताला लटका रहता है। जिस कारण किसानों को अपने पशुओं को गर्भाधान कराने के लिए निजी चिकित्सक के पास जाना पड़ता है। बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं रहने से यहां के किसानों को अच्छे नस्ल की पशु पालन में दिक्कत हो रही है। जागरूकता के अभाव में पशु बांझपन के शिकार हो रहे है। जिसे देखने की फुर्सत हुक्मरानों के पास नहीं है।

समय पर नहीं हो पाता इलाज

पशु चिकित्सक नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं का इलाज सही समय पर नहीं हो पाता है। जिस कारण कई पशुओं की मौत हो जाती है। यहां के किसान बड़े पैमाने पर गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी समेत अन्य पालतू जानवर पालते है। पिछले साल हुए टीकाकरण के मुताबिक 29 हजार से ज्यादा पशु मौजूद है। जिसमें 60 फीसदी पशु दुधारू है। लेकिन बेहतर इलाज नहीं होने से असमय पशुओं की मौत हो जाती है। बांझपन की समस्या ज्यादा हो रहे है, बावजूद विभाग गंभीर नहीं है। इधर पशु चिकित्सा पदाधिकारी कुमार सुजीत सिन्हा ने कहा कि कर्मी की कमी के कारण इटौन कृत्रिम गर्भाधन केन्द्र में ताला लटका रहता है। कर्मी उपलब्ध कराने को लेकर विभाग को लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें