Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLack of Basic Amenities in Sangrampur Tola Despite Government Development Schemes

संग्रामपुर-मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास

संग्रामपुर-मुसहरी का नहीं हो सका समुचित विकास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 3 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on

चानन, निज संवाददाता। सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजना का समुचित लाभ संग्रामपुर पंचायत के महादलित टोला संग्रामपुर में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाया है। टोले में अब भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिसे पूरा कराना मुखिया के लिए चुनौती है। पांच सौ की आबादी वाले मुसहरी में हर घर नल जल योजना मुंह चिढ़ा रही है। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट यहां दम तोड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना का हाल बेहाल है। पंचायत द्वारा तीन साल पहले पाइप के साथ ही टोंटी लगाया गया है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रही है। घर की महिलाएं चापाकल से पानी भर कर लाती है, तब जाकर खाना बन पाता है। टोले में बसे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अब भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। ग्रामीण भागवत मांझी, विक्की मांझी, अंकित मांझी, अंकुश कुमार आदि ने कहा कि सभी अहर्ता पूरा करने के बाद भी अब तक पीएम आवास नहीं मिल सका है। पीएम आवास नहीं मिलने से कच्चे मकान में रहने को विवश है। वहीं सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से यहां के अधिकांश परिवार अब भी खुले में शौच करने को विवश है, क्योंकि अधिकांश परिवार के पास खुद का जमीन नहीं है। खुद का जमीन नहीं रहने से निजी शौचालय लोग नहीं बना पा रहे है। महादलित टोला तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बना हुआ है, लेकिन अब व चलने लायक नहीं बचा है। जीर्ण शीर्ण सड़क रहने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत होती है।

मुखिया की नजर में : पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि पीएम आवास योजना सहित तमाम विकास कार्य को लेकर पिछले साल पंचायत में शिविर लगाकर आवदेन लिया गया है। जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें