प्रतिदिन औसतन पांच लाख से अधिक राजस्व देने वाले किऊल जंक्शन पर सुविधाओं का अभाव
लखीसराय | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
प्रतिदिन औसतन पांच लाख से अधिक आमदनी देनी वाली दानापुर डिविजन अंतर्गत आने वाले किऊल जंक्शन को रेलवे द्वारा ए श्रेणी के स्टेशन का दर्जा प्राप्त है। इतनी आमदनी देने वाले जंक्शन पर अगर यात्रियों की सुविधा की बात करें, तो रेलवे द्वारा स्टेशनों के लिए तय मानक के हिसाब से यहां साधारण स्तर की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। किऊल स्टेशन को समस्या का पर्यावाची कहा जाए तो कुछ गतल नहीं होगा। दर्जा ए श्रेणी का, व्यवस्था हॉल्ट से भी बदतर है। शौचालय एवं पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। उबड़-खाबड़ प्लेटफॅार्म है। न तो पर्याप्त यात्री शेड हैं और न ही पेयजल व शौचालय की ही व्यवस्थित सुविधा। प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो की हालत यात्रियों को किसी हॉल्ट का एहसास कराता है। हालांकि रेलवे के अधिकारी माह दो माह पर आते-जाते रहते हैं, लेकिन किऊल में सुविधा बढ़ने के बजाय यात्रियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। स्टेशन पर यात्रियों को घंटे दो घंटे ट्रेनों का इंतजार करना भी मुश्किल भी होता है। जरूरत है बढ़ रही यात्रियों की संख्या के मुताविक सुविधाओं के विस्तार का। हाई लेवल का नहीं बन सका प्लेटफॉर्म:लो लेवल का प्लेटफॅार्म यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। यात्रियों को चढ़ने एवं उतरने में परेशानी होती है। मुख्य प्लेटफॅार्म दो एवं तीन की बात करें तो अधिकांश हिस्सों की हालत खराब है। बरसात में प्लेटफॅार्म पर जल का जमाव होता है। यात्रियों को पेयजल की सुविधा नहीं :स्टेशन पर सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। यात्रियों ने रेलवे की शिकायत पुस्तिका पर शिकायत भी दर्ज कराई। फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इससे स्पष्ट है कि रेल प्रशासन को यात्री सुविधाओं का कोई ख्याल नहीं है। निरीक्षण के नाम पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी महज आश्वासन देते हैं। शौचालय ऐसा कि जाने में शर्म आएस्टेशन पर शौचालय तो है, लेकिन वह काम चलाऊ है। बड़े स्टेशनों की तर्ज पर पे एण्ड यूज शौचालय की सुविधा नहीं है। कहने को तो स्टेशन पर चार शौचालय है, वे सभी जर्जर अवस्था में है। यह यात्रियों के लिए पहली जरूरत है। पानी के अभाव में शौचालय को स्वच्छ रखना संभव नहीं है। सालों पहले प्लेटफॅार्म संख्या चार पर आधुनिक शैचालय के नाम पर पुराने शौचालय को तोड़ डाला गया। इन शौचालयों को अबतक नहीं बनाया गया है। प्लेटफॉर्म एक एवं दो की स्थिति हाल्ट से ही बदतर कोट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।