शारीरिक शिक्षक के स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
शारीरिक शिक्षक के स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
लखीसराय, हि.प्र.। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड बड़ी पोखर स्थित मैदान में रविवार को पूर्व शारीरिक शिक्षक स्व सकलदेव सिंह की स्मृति में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्व सकलदेव सिंह मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के नाम से आयोजित होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के टीम को आमंत्रित किया गया है। आयोजन करता राहुल कुमार शर्मा, पंजाबी कुमार, शिवम कुमार, प्रणव कुमार एवं राहुल कुमार रूद्र ने बताया कि सड़क दुर्घटना में लगभग चार माह पूर्व अपनी जान गवाने वाले शारीरिक शिक्षक को श्रद्धांजलि स्वरुप उनकी याद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।