Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायJoint Operation Against Maoists in Bihar Key Arrest of Fuguni Koda

लखीसराय : महिला नक्सली गिरफ्तार, मुंगेर-लखीसराय में दर्ज हैं कई कांड

लखीसराय में एसएसबी, पीरी बाजार, कजरा पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान नक्सली फगुनी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया, जो हार्ड कोर नक्सली अर्जुन कोड़ा की सहयोगी थी। फगुनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 23 Nov 2024 11:13 PM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसएसबी, पीरी बाजार, कजरा पुलिस और एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से पीरीबाजार थानाक्षेत्र के अमरासनी, लठिया, बंगाली बांध, तुमनी, लहसोरवा, टाली कोड़ासी, घोधी कोड़ासी के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध जंगल से नक्सली फगुनी कोड़ा उर्फ रजनी उर्फ शीला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फगुनी कोड़ा आत्मसमर्पित हार्ड कोर नक्सली अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा की सहयोगी बताई जा रही है। एएसपी अभियान मोतीलाल ने प्रेस रिलीज जारी शनिवार को जानकारी दी।

प्रेस रिलीज में कहा कि गिरफ्तार फगुनी कोड़ा पर लखीसराय के कजरा, चानन और पीरीबाजार थाना के अलावा मुंगेर जिला के खड़गपुर और लड़ैयाटांड में मामला दर्ज है। फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में नक्सली भ्रमणशील है। सूचना पर पीरीबाजार के अमरासनी, लठीया, तुमनी, लहसोरवा, बंगाली बांध के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गिरफ्तार फगुनी कोड़ा पर कजरा के बरमसिया जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़, चानन के बेलदरिया गांव में ट्रक में आगजनी और फायरिंग, पीरीबाजार के मधुरीकोल पहाड़ी इलाके में भारी मात्रा में पुलिस के साथ मुठभेड़ और हथियार बरामद मामले में पुलिस पर फायरिंग करते फरार हो गया था। खड़गपुर में वाहनों में आग लगाने समेत कई संगीन मामले दर्ज है। गिरफ्तार नक्सली फगुनी कोड़ा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार महिला नक्सलियों को आधारभूत व खाने-पीने की सामग्री जुटाती और पहुंचाती थी। साथ-साथ पुलिस और सुरक्षा बलों के मूवमेंट के खबर को नक्सलियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाया करती थी। वर्तमान में नक्सली संगठन को मजबूत करने में उसकी भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। एसटीएफ को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसपी लखीसराय के निर्देश पर एएसपी अभियान, एसटीएफ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। गिरफ्तार महिला नक्सली को पूछताछ बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें