Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsJob Camp in Lakhisarai on February 25 for 75 Customer Relationship Executive Positions

रोजगार कैम्प का आयोजन 25 को

रोजगार कैम्प का आयोजन 25 को

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 23 Feb 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार कैम्प का आयोजन 25 को

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय, लखीसराय द्वारा 25 फरवरी को एक रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प जिला नियोजनालय परिसर में सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव (सीआरई) के 75 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को ₹11,080 प्रति माह वेतन दिया जाएगा और उनका कार्यस्थल लखीसराय होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस रोजगार कैम्प का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नियत तिथि पर नियोजनालय में उपस्थित हों। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने करियर को एक नई दिशा दें।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला नियोजनालय, लखीसराय से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें