Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsIndupur Premier League Season-4 Final Bakhityarpur Claims Victory

इंदुपुर प्रीमियर लीग-4 का चैंपियन बना बख्तियारपुर

इंदुपुर प्रीमियर लीग-4 का चैंपियन बना बख्तियारपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
इंदुपुर प्रीमियर लीग-4 का चैंपियन बना बख्तियारपुर

बड़हिया, एक संवाददाता। श्री रामजानकी नरसिंह भौरिया ठाकुरबाड़ी के तत्वावधान में नगर के इंदपुर स्थित खेल मैदान में खेले जा रहे इंदुपुर प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसका उद्घाटन पूर्व पार्षद अमित कुमार एवं अन्य ने किया। 16 टीमों के साथ खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हसनपुर और बख्तियारपुर के बीच खेला गया। बख्तियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए हसनपुर की टीम ने 20 ओवरों के इस खेल में 17 ओवरों तक खेलते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक निखिल के 45 और इब्राहीम के 44 रन थे। इस दौरान बख्तियारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू राजपूत ने महत्वपूर्ण 4 विकेट निकाले। जबकि अनवर और बिट्टू ने भी 2-2 विकेट लिए। 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बख्तियारपुर की टीम ने केवल 17 ओवरों के खेल में ही अपने छह विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। साजन के 48 और राजेश के 24 रनों की आतिशी पारी ने खेल को रोमांचित कर दिया। जिसमें साजन के हैट्रिक छक्के शामिल थे। जिसने जीत को टीम के पक्ष में ला दिया। चार विकेट लेने वाले सोनू राजपूत को मेन ऑफ द मैच तथा विजेता व उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान किये गए। जिसे बतौर मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल और पूर्व जिप अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ टनटन ने संयुक्त रूप से दिया। सभी खिलाड़ियों को दिए गए मैडल के साथ ही आयोजक द्वारा निर्धारित विजेता टीम को 30 हजार तथा उपविजेता को 10 हजार की ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की गई। बेस्ट बैट्समैन, बॉलर, सीरीज आदि की भी ट्रॉफी प्रदान की गई। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका में अंकुर और चीकू कुमार थे। कॉमेंटेटर के रूप में रणविजय, गुलशन और विक्की कुमार ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। पूरे मैच के दौरान आयोजक मंडल में शामिल गुलशन कुमार, श्रीराम कुमार, विक्की कुमार, राजा कुमार, सुधांशु, अंकुर आदि की बेहतर भूमिका रही। हर उम्र के खेलप्रेमियों से भरे खेल मैदान में उपस्थित दर्शकों ने खेल और खिलाड़ियों की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें