आशा का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
आशा का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
लखीसराय, हि.प्र.। सीएस कार्यालय के सामने बड़हिया बीसीएम के खिलाफ जांच व कार्रवाई के समर्थन में मंगलवार से जारी आशा कार्यकर्ता का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को दीपावली अवकाश के कारण धरना प्रदर्शन स्थगित रहा। संघ की नेत्री आशा सिंहा ने बताया कि बीसीएम बडहिया द्वारा आशा कार्यकर्ता के प्रोत्साहन राशि में किए गए अनियमिता एवं मनमानी के खिलाफ 27 सितंबर से ही संघ लगातार जिले के उच्चाधिकारियों से इसकी जांच करने की मांग कर रही है। मगर इसकी जांच नहीं कर केवल जांच के नाम पर नौटंकी किया जा रहा है। प्रोत्साहन राशि में किए गए घोटाले की जांच की मांग को अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेगा। छठ पूजा के बाद आन्दोलन को तेज किया जाएगा। किसी भी स्थिति में आरोपी के खिलाफ निष्पक्ष जांच व कार्रवाई के बिना आंदोलन स्थगित नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।