कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का विजेता रहा बेगूसराय
कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का विजेता रहा बेगूसराय
बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर स्थित स्थानीय निवासी नवीन सिंह के दलान परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय डे-नाइट ग्रीन सिंह स्मृति बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, पंचायत के मुखिया रविरंजन कुमार, जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ पंकज कुमार, उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, पंसस बुलबुल देवी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया। इस कड़ी ने सभी अतिथियों ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में खेल को खेलने की बाते कही। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में कुल आठ-आठ टीमें हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख इंदु देवी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने के लिए बेहतर मंच मिलता है। प्रतियोगिता का पहला मैच बालक वर्ग के अंतर्गत बेगूसराय एवं मुंगेर के बीच खेला गया।जिसमें बेगूसराय ने 41 तथा मुंगेर की टीम ने 27 प्वाइंट हासिल किए। स्पर्धा के पहले मैच में बेगूसराय की टीम ने मुंगेर को 14 प्वाइंट से शिकस्त दे दिया। वहीं दूसरा मैच शेखपुरा एवं पटना के बीच खेला गया। जिसमे शेखपुरा ने पटना को एक प्वाइंट से पराजित कर दिया। शेखपुरा के खिलाड़ी ने 45 तथा पटना के खिलाड़ियों ने 44 अंक हासिल किये। मैच रेफरी के रूप में बंटी कुमार, सुभाष कुमार, अमन कुमार एवं गोपाल कुमार तथा स्कोरर के रूप में शिवम कुमार तथा कमेंटेटर मनटुन कुमार थे। प्रतियोगिता के बीच आयोजन समिति के सदस्य अमन कुमार, मारुति कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष कुमार समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।