मिनी स्टेडियम का उद्घाटन अब तक नहीं हुआ
मिनी स्टेडियम का उद्घाटन अब तक नहीं हुआ

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में अब तक मिनी स्टेडियम का उद्घाटन नहीं किया जा सका है। करीब पांच सौ खेल प्रेमियों के लिए बैठने का पक्का निर्माण स्थल कराया जा चुका है। जानकारी के अनुसार दो साल पहले ही निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसी मैदान में खेलाड़ियों के ठहराव के लिए कमरा का भी निर्माण कराया गया है। इसमें खिलाड़ी अपने वस्त्र भी बदल सकते हैं और ठहर भी सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 40 लाख के प्राकलन से इसका निर्माण किया गया है। खेल प्रेमियों ने कहा यह मैदान फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट और एथलेटिक्स के खेलों के लिए बेहतर है। इस मैदान की अपनी ऐतिहासिकता और विशेषता है, जहां राज्य स्तर तक के खेलों का आयोजन हुआ है। अभी भी खो खो, हैंड बाल, एथलेटिक्स विभिन्न स्कूलों की खेल वार्षिक प्रतियोगिता आदि आयोजित होती है। पहले नामी गिरामी टीमों के बीच फुटबाल मैच यहां की घरेलू टीम टाउन क्लब कराती थी। पिछले बीस पच्चीस वर्षों से इस मैदान में क्रिकेट खेल की राज्य से लेकर जिले और प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होती रही है। पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी के आने पर खेलाड़ियों ने स्टेडियम बनाने की मांग वाईसीसी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने रखी थी। पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल से भी मांग की गई थी। आखिरकार निर्माण के क्रम में नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन सिंह ने भी अभिरूचि दिखाई। प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी निशा सिन्हा और एक पूर्व शिक्षक संजीव कुमार ने भी निर्माण करने में सहयोग किया। खेल प्रेमियों ने कहा कि निर्माण हो जाने के बाद इसका उद्घाटन नहीं होना दुखद है। वैसे कुछ खेल प्रेमी बैठने के निर्मित स्थान को और आगे रहने की बात करते हैं। मिनी स्टेडियम के उद्घाटन होने से खेल के माहौल में और वृद्धि होती। विदित हो कि इस प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में फुटबाल, क्रिकेट, वालीबॉल, वैडमिंटन आदि में कई खिलाड़ी हुए हैं और नेशनल, स्टेट आदि स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीता है। अपने प्रखंड को गौरवांवित किया है। इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने कहा कि राज्य के अन्य स्थानों के साथ इस मिनी स्टेडियम का भी एक साथ उद्घाटन का कार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।