Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsInadequate Development of Basuchak Halt Poses Safety Risks for Passengers

बसुआचक हॉल्ट का नहीं हो सका समुचित विकास

बसुआचक हॉल्ट का नहीं हो सका समुचित विकास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 16 Jan 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on

चानन, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन अंतर्गत मननपुर-भलूई रेल खंड स्थित बसुआचक हॉल्ट का समुचित विकास अब तक नहीं हो सका है। यहां अब भी बिना सिग्नल की रूकती ओर खुलती है ट्रेन। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हॉल्ट पर किसी प्रकार की कोई सरकारी कर्मी तैनात नहीं है, जिससे की ट्रेन की जानकारी हासिल किया जा सके। स्थापना काल से ही हॉल्ट का समुचित विकास नहीं हो सका है। कोरोना काल के पहले से यहा एक एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन पैंसेजर ट्रेनों का ठहराव था, जो अब नहीं है। वर्तमान में एक एक्सप्रेस सहित एक जोड़ी ईएमयू ट्रेनों का ठहराव है। सुबह में मोकामा बैद्यनाथधाम ईएमयू ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भलूई अथवा मननपुर स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है।

पेयजल एवं शौचालय का अभाव : हॉल्ट पर स्थापना काल से ही पेयजल, शौचालय के साथ ही लाइटिंग का घोर अभाव बना हुआ है। हॉल्ट पर लाइट नहीं रहने से शाम ढ़लते ही अंधेरा का साम्राज्य कायम हो जाता है। बसुआचक निवासी पूर्व सरपंच घुन्नी यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, केदार महतो, नारायण महतो, परमानंद शर्मा, सुधीर यादव, पैक्स अध्यक्ष डा. सुरेश यादव आदि ने कहा कि बसुआचक हॉल्ट स्थापना काल से ही उपेक्षित पड़ा हुआ है। पेयजल के नाम पर विभाग द्वारा दो चापाकल लगाया गया है, लेकिन गर्मी में मनमाफिक पानी नहीं दे पाता है। पानी के लिए यात्रियों को रोजना परेाानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय नहीं रहने से खासकर महिला यात्रियों को शौच जाने में काफी फजीहत होता है। इधर, मननपुर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार पटेल ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न हॉल्ट पर यात्री सुविधा का विस्तार किया जाता है। किउल-झाझा रेलखंड स्थित सभी हॉल्ट का आवश्यकतानुसार विकास किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें