Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsImproved Cleanliness Management at Block and Circle Office in Badhia with Livelihood Workers

प्रखंड कार्यालय की सफाई जीविका को देने की तैयारी

बड़हिया में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सफाई व्यवस्था को जीविका कर्मियों के जिम्मे सौंपने की योजना बनाई जा रही है। इससे पहले सफाई निजी स्तर पर होती थी, जिससे समस्याएँ उत्पन्न होती थीं। यह कदम कार्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 20 Feb 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यालय की सफाई जीविका को देने की तैयारी

बड़हिया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की स्वच्छता व्यवस्था को अब जीविका के जिम्मे सौंपने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर में स्थित आवासीय परिसर को छोड़कर कुल कार्यालयों के क्षेत्रफल की जानकारी मांगी गई है। ज्ञात हो कि बड़हिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय 108.218 डिसमिल में फैला हुआ है। जिसकी सफाई व्यवस्था के लिए संभावित रूप से दो की संख्या में जीविका कर्मियों को प्रतिनियुक्त किए जाने की योजना बन रही है। जबकि इससे पहले इन कार्यालयों की सफाई निजी स्तर पर की जाती थी। जिससे कई तरह की परेशानियां सामने आती थी। जिसका सीधा असर कार्यालय भवन और परिसर के रखरखाव पर पड़ता था। इस संबंध में बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि स्वच्छता व्यवस्था को सुचारु और नियमित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कार्यालय भवनों के रखरखाव के प्रति विभाग द्वारा कदम बढ़ाया गया है। योजना अनुसार जीविका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होने से न केवल कार्यालय परिसर स्वच्छ रहेगा, बल्कि कर्मचारियों और आगंतुकों को भी बेहतर माहौल मिलेगा। कार्यालय भवनों का रखरखाव बेहतर हो सकेगा।

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभी विभागों के भवन के क्षेत्रफल की मापी करा ली गई है। जिससे वरीय पदाधिकारी के माध्यम से विभाग को अवगत कराया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप देकर इसे प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें