Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsImpact of Terrorist Attack in Pahalgam Fruit Prices Surge in Lakshisarai

कश्मीर से आने वाले फल व खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी

कश्मीर से आने वाले फल व खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 26 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
कश्मीर से आने वाले फल व खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का असर अब आर्थिक मोर्चे पर भी दिखने लगा है। खासकर कश्मीर से आने वाले फलों और अन्य खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसका सीधा असर बाजारों में कीमतों पर पड़ा है। लखीसराय सहित आसपास के इलाकों में कश्मीर से आने वाले सेव, अखरोट, काठ बादाम, केसर और राजमा जैसे उत्पादों की कीमतों में लगभग 10 से 20 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। व्यापारियों के अनुसार, पहले जहां कश्मीरी सेव 160 रुपये प्रति किलो मिलते थे, वहीं अब इसकी कीमत 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं अखरोट 600 रुपये प्रति किलो, काठ बादाम 800 रुपये और राजमा 200 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। केसर, जो आमतौर पर 33 ग्राम के पैक में आता है, उसकी कीमतों में भी तेजी आई है। व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से कश्मीर से माल की ढुलाई में देरी हो रही है, जिससे बाजार में सप्लाई कम हो गई है और मांग के मुकाबले आपूर्ति घटने से दाम बढ़ गए हैं। इस स्थिति का असर सीधे तौर पर आम उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। घरेलू बजट पर अतिरिक्त भार पड़ने लगा है, खासकर उन परिवारों पर जो इन उत्पादों का नियमित उपयोग करते हैं। शहर के स्ब्जी मंडी, फल मंडी में सुना पन देखा गया। जहां पहले ठेले पर सेव बिक रहे थे अब दुकान में सजाकर सेव बिक रहे है। वही दुकानदार सेव फल को स्थानीय जगहों पर स्टाक कर रखे हैं। दुकानदार ने कहा कि फल में गर्मी में बढोत्तरी होती है। लेकिन अभी फल मे रेट बढा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें