बालू-मिट्टी की कटाई की सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी, दिए निर्देश
बड़हिया में गंगा नदी के किनारे सफेद बालू और मिट्टी की कटाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को खुटहा के रामघाट पर मिट्टी की कटाई की सूचना मिली। अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच...
बड़हिया। प्रतिबंध के बावजूद आए दिन ही गंगा नदी के गोद से सफेद बालू और मिट्टी की कटाई किये जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को भी खुटहा के रामघाट पर मिट्टी की कटाई किये जाने की सूचना सामने आई। जिसपर तत्काल ही अंचलाधिकारी राकेश आनंद और थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मौके पर पहुंचे। जहां सूचना अनुरूप सही में मिट्टी की हुई कटाई देखी गई। जबकि मौके पर कोई व्यक्ति अथवा वाहन की उपलब्धता नहीं रही। पदाधिकारियों द्वारा स्थल के आस पास से आवश्यक जानकारी संग्रह की गई। साथ ही लोगों को अगाह किया गया कि सफेद बालू अथवा मिट्टी की कटाई पर कानूनन प्रतिबंध है। खनन पदाधिकारी की अनुमति के बगैर मिट्टी की कटाई दंडनीय अपराध है। अत: ऐसे कार्यों से बचें तथा अवैध रूप से होने वाले मिट्टी कटाई की जानकारी थाना अथवा अंचल को देने का काम करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।