Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsHusband of School Principal Creates Ruckus at Education Office in Pipariya

पत्नी को प्रभार से हटाए जाने पर पति ने किया हंगामा

पत्नी को प्रभार से हटाए जाने पर पति ने किया हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 7 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी को प्रभार से हटाए जाने पर पति ने किया हंगामा

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया प्रखंड मुख्यालय मोहनपुर स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र में चल रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को एक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पति ने कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से कनीय शिक्षिका नुपुर कृष्ण को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पिपरिया के द्वारा प्रभार मुक्त कर दिया गया। पत्नी को प्रभार मुक्त किए जाने से गुस्साए पति पप्पू सिंह अपने सहयोगी के साथ मंगलवार को प्रखंड शिचा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और बीईओ को खोज करने लगा। बीईओ के कार्यालय में नहीं मिलने के बाद कार्यालय में रहे कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगा। इसी बीच कार्यालय में रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरिया दियारा के शिक्षक मुकेश कुमार ने जब गाली गलौज करने से मना किया तो उसके साथ हाथापायी करने लगा। इसी दौरान प्रभारी प्रधानाध्यपक के पति के साथ मौजूद रहे उसके समर्थकों ने कार्यालय में ताला बंद कर लगभग एक घंटा तक कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद काफी आरजू मिन्नत के बाद कार्यालय का ताला खोला गया। प्रधानाध्यापक के पति ने जाते जाते धमकी दिया कि बीईओ अगर कार्यालय पहुंचा तो उसका हाथ पैर तोड़ दूंगा। प्रखंड शिक्षा कार्यालय मेरे गांव में है और यहां किसी का नहीं चलेगा। मेरी पत्नी को जो मन होगा वो करेगी कोई नहीं रोक सकता है। उक्त घटना के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी भयभीत एवं किसी भी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। इस संबंध में बीईओ बिनोद साह ने कहा कि घटना के वक्त मैं कार्यालय में मौजूद नहीं था। कार्यालय कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी काफी देर से मिली है। अगर घटना को लेकर आवेदन मिलता है तो जांच की उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें