लखीसराय : पेंटिंग प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी को पहला स्थान
लखीसराय में विश्व धरोहर सप्ताह के दूसरे दिन ऐतिहासिक धरोहरों पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को धरोहर संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व धरोहर सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना मंडल, हेरिटेज सोसाइटी पटना एवं जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के उरैन बौद्ध पहाड़ी का भ्रमण एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नवकाडीह उरैन में ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त कार्यक्रम समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहायक पुरातत्वविद संजय कुमार एवं वैभव श्रीवास्तव के द्वारा छात्रों अपने धरोहर संरक्षण के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। इस अवसर संबोधित करते हुए हेरीटेज सोसायटी पटना के महानिदेशक अनंताशुतोष द्विवेदी ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना धरोहरों का संरक्षण असंभव है इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक रूप से सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पुरातत्व विभाग की टीम के द्वारा प्रधानाध्यापक विमल कुमार हिमांशु, कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कुमार कक्कु व छात्रों को उरैन के उत्खनन से संबंधित पुस्तक भेंट की गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय तथा आसमीन प्रवीण ने तृतीय तथा धरोहर निबंध प्रतियोगिता में अनुप्रिया कुमारी प्रथम, मेघा कुमारी द्वितीय तथा कुमारी कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को पुस्तक, मेडल, कलम आदि देकर पुरस्कृत किया गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तथा जिला प्रशासन लखीसराय के इस आयोजन से उरैन के छात्रों में काफी कौतुहल रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रगान जन गण मन तथा समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के सामूहिक गान से हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।