13 मई तक विरासत क्विज प्रतियोगिता के लिए पंजीयन
13 मई तक विरासत क्विज प्रतियोगिता के लिए पंजीयन

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में पहली बार पुरातत्व, विरासत व पर्यटन विषय पर आधारित विरासत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर 15 मई को समाहरणालय स्थित खेल भवन में किया जाएगा। जिसके लिए विभिनन विद्यालयों के बच्चों से 13 मई तक आवेदन लिया जाऐगा। क्विज के सफल संचालन के लिए डीएम ने बड़हिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा को नोडल शिक्षक के रुप में नामित किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
विरासत क्विज के संबंध में जानकारी देते हुए नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि विरासत क्विज का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पुरातत्व एवं धरोहर के विषय में जानकारी व जागरुकता फैलाना है। क्विज में पंजीयन के लिए 6200024787 वाट्सएप नंबर पर विहित प्रपत्र में सूचना भेजना अनिवार्य है। पंजीयन की अंतिम तिथि 13 मई जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित की गई है। विरासत क्विज प्रतियोगिता परीक्षा में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। जिसके लिए दो समूह का निर्धारण किया गया है। प्रथम समूह में कक्षा छह से आठ तथा द्वितीय समूह में कक्षा नौ से बारह के छात्र-छात्राएं दो-दो के ग्रुप में शामिल होंगे।50 प्रश्नों की परीक्षा में लखीसराय जिले के पुरातत्व व धरोहर से संबंधित 20, बिहार राज्य के पुरातत्व व धरोहर से संबंधित 20 तथा देश स्तरीय पुरातत्व, पर्यटन व धरोहर से संबंधित 10 प्रश्न रहेंगे। परीक्षा का संचालन 15 मई को समाहरणालय गांधी मैदान स्थित खेल भवन परिसर में प्रातः नौ बजे से 10 बजे के बीच किया जाएगा तथा दोनों समूहों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले ग्रुप को 18 मई को जिला प्रशासन द्वारा विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।