Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायHarmony in Celebration Muslim Community Supports Chhath Puja in Suryagarh

छठी मइया में सभी धर्म-समुदाय का आस्था, सबकी सुनती हैं पुकार

छठी मइया में सभी धर्म-समुदाय का आस्था, सबकी सुनती हैं पुकार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 7 Nov 2024 01:25 AM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि छठी मइया सबकी सुनती है। सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पुराना बाजार पमरिया टोला के मुस्लिम हर साल छठ महापर्व के अवसर पर गलियों-सडकों की साफ-सफाई में सहयोग करते रहे हैं। इस बस्ती के मुस्लिम समुदाय के मो पप्पू एवं मो मनीर अपनी मन्नत पूरी करने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ छठ पूजा करते रहे हैं। पप्पू की माने तो छठ माता से मन्नत मांगने के बाद उसे पुत्र प्राप्त हुआ। पत्नी गर्भवती थी तो उसने परिवार वालों की चाहत देखते हुए मन्नत मांगी कि अगर उसे बेटा होगा तो वह छठी मइया को डाला चढ़ाएगा। पप्पू की माने तो छठ मैया ने उसकी मन्नत को स्वीकार करते हुए इच्छानुसार पुत्र ही दिया। बेटा हुआ और वह छठ पर्व करवाने लगा। पड़ोस के हिन्दू व्रती ने सहयोग किया। इसी बस्ती के मो मनीर लगभग 10 वर्ष से छठी मइया का व्रत करते आ रहे हैं। नियम-निष्ठा से सपरिवार व्रत-उपवास रखकर हिन्दू परिवार की व्रती छठी मइया की फल फूल चढ़ाकर पूजा करती आ रही हैं। बीमार बच्चे के स्वस्थ होने की उन्होंने मन्नत मांग रखी थी। चिकित्सक से इलाज कराते-कराते थक चुके थे। आज दोनों परिवार खुशहाल जीवन जी रहे हैं। अन्य हिंदू श्रद्धालु की तरह ही दोनों मुस्लिम परिवार गंगा स्नान से लेकर छठ व्रत के दौरान होने वाले सभी अनुष्ठान उपासना में आस्था के साथ शामिल होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें