चौकीदार पर जानलेवा हमला, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
चौकीदार पर जानलेवा हमला, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बड़हिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खुटहाडीह गांव में ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार चौकीदार राजाराम पासवान शनिवार की देर रात खुटहा में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव के ही कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। जानकारी पाकर पहुंचे चौकीदार ने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो आरोपित आक्रोशित हो उठे और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि लड्डू मोची के पुत्र सुनील मोची, रामप्रवेश मोची और रामकुमार मोची तथा सुनील मोची के पुत्र सोनू कुमार और गुलशन कुमार ने मिलकर चौकीदार के गले को दबाया और मारपीट की। स्थिति की गंभीरता को देख चौकीदार ने तत्काल थाना को सूचना दी। जिसपर पहुंचे डायल 112 की टीम एवं गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों सुनील मोची, रामप्रवेश मोची और रामकुमार मोची को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के हुए जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। चौकीदार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।