नगर क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बड़हिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बड़हिया सेवा केंद्र की ओर से रविवार को नगर क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा (शिव की बारात) निकाली गयी। नगर के वार्ड संख्या एक रामसेन टोला स्थित सेवा...
बड़हिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बड़हिया सेवा केंद्र की ओर से रविवार को नगर क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा (शिव की बारात) निकाली गयी। नगर के वार्ड संख्या एक रामसेन टोला स्थित सेवा केंद्र में शिव ध्वज फहराने के उपरांत नगर भ्रमण को निकले शोभा यात्रा में फूल मालाओं से सुसज्जित महादेव शिव के ज्योतिर्लिंग के साथ ही लक्ष्मी नारायण, वैष्णवी, देवी-देवता, भूत-पिशाच, ब्राह्मण एवं फरिश्ते आदि की वेशभूषा में शामिल बाल कलाकारों के द्वारा जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया गया। सेवा केंद्र से निकलकर नागवती स्थान, लोहिया चौक, कृष्ण चौक, जगदम्बा मंदिर, बाहा पुल होते हुए पुन: सेवा केंद्र पर पहुंचकर समापन हुए शोभायात्रा के दौरान हाथों में लिये ध्वज पताके एवं धर्म अनुरागी जयघोष के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से गुजर रहे शोभा यात्रा को नगर वासियों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। शिव जयंती महोत्सव के अंतर्गत समाज के बीच सदविचार का संचार किये जाने के उद्देश्य के साथ निकाले गए शोभा यात्रा को लेकर डॉली बहन ने बताया कि ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग एक ऐसा माध्यम है जिससे हमें मूल्यों को धारण करने की शक्ति भी मिलती है और साथ ही मनोबल को बढ़ाने के लिए सुख, शांति , प्रेम, आनन्द, पवित्रता, ज्ञान, शक्ति जैसे मूल्य भी जीवन मे समाहित होकर जीवन के अभिन्न अंग बन जाते हैं। शोभायात्रा में ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र बड़हिया से नीता बहन, रोशनी बहन, गुड़िया बहन, डॉली बहन, पुष्पांजलि बहन, रेखा बहन, राधा बहन, बीके विपिन, रामचंद्र, हरिहर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।