Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायGovernment Schools Integrate Nutrition Gardens Under MGNREGA for Improved Child Nutrition

लखीसराय : मनरेगा से स्कूलों में होंगे पोषण वाटिका के काम

सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पोषण वाटिका का काम मनरेगा के तहत किया जाएगा। इसमें सब्जी और फल की खेती के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों के खाली परिसर में पौधे लगाए जाएंगे, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 18 Nov 2024 11:29 PM
share Share

चानन, निज संवाददाता। पहली से आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में संचालित पोषण वाटिका कार्य भी मनरेगा में शामिल कर लिया गया है। मनरेगा के अंतर्गत अकुशल श्रमिकों से पोषण वाटिका बनाने और उससे संबंधित अन्य कार्य कराये जा रहे हैं। इसके लिए मनरेगा आयुक्त द्वारा सभी डीडीसी को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है। चानन ब्लॉक में लाखोचक पंचायत के मिडिल स्कूल सिंहचक, कुंदर पंचायत के मिडिल स्कूल रेउटा सहित 05 स्कूलों में काम पूर्ण हो गया है, जबकि चार स्कूलों में पोषण वाटिका पर काम किया जा रहा है। स्कूलों में पोषण वाटिका के सृजन, सब्जी-फलों की खेती आदि कार्य मनरेगा के तहत कराने को लेकर सभी स्कूलों में भी दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। स्कूलों के खाली परिसर में सब्जी और फल के पौधे लगाए जाएंगे। सब्जी और फल का उपयोग मध्यान भोजन में किया जाएगा, जिससे बच्चों को बेहतर से बेहतर भोजन स्कूलों में मुहैया कराया जा सके।

मनरेगा श्रमिक खेती लायक जमीन तैयार करेंगे : मनरेगा पीओ विनोद कुमार, जेई मनीष कुमार चौधरी आदि ने कहा कि मनरेगा श्रमिक पोषण वाटिका के लिए खेती लायक भूमि तैयार करेंगे। फलदार वृक्ष लगाने के लिए गड्ढ़ा खोदने, गड्ढ़े की भराई और वाटिका सुरक्षा के लिए मेड़ भी मनरेगा के तहत बनेंगे। बच्चों एवं बच्चियों में कुपोषण की स्थिति उनके संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। बच्चे और उनके अभिभावकों में खानपान संबंधी आदतें एवं पोषणयुक्त भोजन की जानकारी के अभाव से कई बीमारियां होती है। इसको देखते हुए मनरेगा में पोषण वाटिका को शामिल करने का निर्देश केन्द्र सरकार से प्राप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें