लखीसराय : एक सप्ताह में विद्यालयों में स्काउट-गाइड इकाई के गठन का निर्देश
लखिसराय के सरकारी स्कूलों में स्काउट-गाइड गतिविधियों का संचालन दो महीने बाद भी नहीं हो पाया है। विभाग ने नाराजगी जताते हुए नए सिरे से निर्देश जारी किए हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा...
लखिसराय, हि.प्र.। विभागीय निर्देश के दो माह बीत जाने के बाद भी जिलें के सभी सरकारी स्कूल में स्काउट-गाइड के क्रियाकलाप का संचालन सुनिश्चित नहीं हो पाया है। इससे विभाग ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक बार फिर नए सिरे से स्कूल में स्काउट-गाइड के क्रियाकलाप संचालन का निर्देश दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय पंकज कुमार ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस पर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया। सभी सरकारी उच्च/उच्च माध्यमिक एवं मध्य विद्यालय में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए स्काउट्स एण्ड गाइड्स की जिला इकाई के सहयोग लेते हुए एक सप्ताह के भीतर इससे क्रियाशील कर इस संबंध में प्रतिवेदन डीईओ को उपलब्ध कराने निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।