आशा को भेजी जा रही प्रोत्साहन राशि
आशा को भेजी जा रही प्रोत्साहन राशि आशा को भेजी जा रही प्रोत्साहन राशिआशा को भेजी जा रही प्रोत्साहन राशि
सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। आशा कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार के द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि को उनके खाते में भेजी जा रही है। गत वर्ष 24 के अप्रैल से सात माह की राशि एक हजार कर के खाते में भेजी जा रही है। अब तक 115 आशा कार्यकर्ताओं के खाते में राशि भेजी गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईके दिवाकर ने पुष्टि करते हुए कहा कि लेखापाल राहुल कुमार के द्वारा राशि भेजी जा रही है। जो आशा कार्यकर्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व नगर परिषद के वेलनेस सेंटर पर कार्यरत हैं,उन्हें केन्द्र सरकार के द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि भेजी जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं के अनुसार वेलनेस सेंटर के सीएचओ और एएनएम को पहले से यह राशि खाते में भेजी जा रही है। सेवांजलि महासंघ के प्रदेश महामंत्री विकास कुमार ने इस ओर सीएस, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का ध्यान दिलाया। अधिकारियों के द्वारा उपेक्षा बरतने पर माननीय हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। तीन वर्ष पहले 2022 से ही सितंबर-अक्टूबर से इस राशि को देना था। हाई कोर्ट में पिछले साल याचिका दायर करने के बाद गत वर्ष के अप्रैल माह से सात महीने की राशि एक हजार कर के आशा कार्यकर्ता के खाते में भेजने का कार्य शुरू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।