Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायFree Health Camp Held in Lakhisarai Blood Pressure Sugar Tests and Cancer Screening Provided

लखीसराय : महादलित बस्ती में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखीसराय में शनिवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवा उपलब्ध कराई गई। लगभग 150-200 लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर और मौसमी बीमारियों की जांच की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 23 Nov 2024 11:28 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार महादलित टोला संतर मोहल्ला में शनिवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच व इलाज के साथ दवा उपलब्ध कराई गई। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किया गया। इसमें लगभग डेढ़ से दो सौ महिला पुरुष का ब्लड प्रेशर एवं शुगर सहित अन्य जांच के साथ मौसमी बीमारी का इलाज के साथ आवश्यकतानुसार दवा भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान सदर अस्पताल में संचालित कैंसर जांच ओपीडी टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की कैंसर जांच की गई। जांच में संदिग्ध पाए गए मरीज को बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल बुलाया गया। जिला स्वास्थ्य समिति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नया बाजार ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ. सुरेश कुणाल, होमी भाभा कैंसर विभाग सदर अस्पताल के डॉ आशीष कुमार के देखरेख में स्वस्थ शिविर का संचालन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दो एएनएम एवं दो प्रशिक्षु नर्स एवं एक फार्मासिस्ट की भी प्रतिनियुक्ति कर रखा गया था। मौके पर डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा एवं निशांत राज मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें