पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना
पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने गत शुक्रवार की रात में नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 सूर्यपुरा पुरानी बाजार बाबाधाम निवासी एवं असम के डिब्रूगढ़ के छबुआ एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यरत जूनियर वारंट अफसर विनोद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिवार के लोगों को सांत्वना दी। पूर्व विधायक ने स्व. विनोद के पुत्र मयंक राज, पुत्री कुमारी कोमल और उनके बड़े भाई राजेन्द्र राज, भतीजे कुणाल तथा छोटे भाई धीरेंद्र कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक आदि को धैर्य से काम लेने को कहा। जगदीशपुर के मनोज कुमार, शिक्षक वरूण कुमार, पप्पु कुमार, संजय कुमार आदि भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।