मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से जब्त की विदेशी-देसी शराब
नए साल के जश्न को लेकर विभिन्न ट्रेनों से विभिन्न स्थानों पर ले जा रहे देसी-विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में रेल पुलिस ने सफलता हासिल की। किऊल रेल पुलिस के द्वारा तीन टीम बनाकर झाझा रूट से आने वाली...
नए साल के जश्न को लेकर विभिन्न ट्रेनों से विभिन्न स्थानों पर ले जा रहे देसी-विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में रेल पुलिस ने सफलता हासिल की। किऊल रेल पुलिस के द्वारा तीन टीम बनाकर झाझा रूट से आने वाली ट्रेनों में शनिवार रात से सोमवार सुबह तक चलाए गए अभियान में यह कामयाबी मिली। इसकी जानकारी सोमवार को रेल डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता ने किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर स्थित जीआरपी थाना में प्रेस वात्र्ता कर दी। डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नए साल एवं होली में ट्रेनों में शराब की तस्करी काफी बढ़ जाती है। इसको लेकर रेल पुलिस पहले से अलर्ट रहती है और खास कर इन दिनों विशेष टीम का गठन कर ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में शनिवार को किऊल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था जिसमें कुछ पुलिस वर्दी एवं कुछ जवान सादे लिवास में झाझा रूट से आने वाली ट्रेनों में सर्च अभियान चलाकर यह कामयाबी हासिल की। उन्होनें बताया कि शनिवार से रात से चलाए गए अभियान में विभिन्न ट्रेनों से काफी मात्रा में देसी-विदेशी शराब को एवं शराब की तस्करी करने वाले चार युवक को भी गिरफ्तार किया। शराब मौर्य एक्सप्रेस, टाटा-छपरा, विभूति एक्सप्रेस एवं हिमगिरि एक्सप्रेस से पकड़ा गया। गिरफ्तार युवकों में मोकामा निवासी अमित कुमार को हिमगिरि से रविवार को सुबह 288 पाउच देसी शराब के साथ किऊल स्टेशन से गिरफ्तार किया। जबकि सोमवार को टाटा से आने वाली टाटा छपरा एक्सपे्रस से शेखपुरा निवासी रोहित कुमार, रणवीर कुमार एवं बंगाल निवासी विकास सिंह को भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होनें बताया कि हमलोगों चार हजार लीटर शराब पकड़ने का लक्ष्य विभाग से मिला जो लगभग पूरा कर लिया गया है। पकडे़ गए शराब को जप्त कर लिया गया और आरोपी के विरूद्ध शराब अधियम के तहत केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी हालत में ट्रेनों का उपयोग शराब तस्करी के लिए नहीं हो दिया जाएगा और रेेल पुलिस के द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगी। अभियान में शामिल विजय कुमार सिंह, परमानंद यादव, राजेश कुमार एवं पवन कुमार प्रेस वात्र्ता के दौरान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।