रुपये को तीन गुना करने वाले पांच ठग गिरफ्तार

बड़हिया पुलिस ने कोठारी चौक के पास से रुपया तीन गुना करने वाले एक ठग गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कागज से भरा एक बड़ा सूटकेश,बाइक एवं कई मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। उनकी...

हिन्दुस्तान टीम लखीसरायThu, 4 April 2019 12:04 AM
share Share

बड़हिया पुलिस ने कोठारी चौक के पास से रुपया तीन गुना करने वाले एक ठग गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कागज से भरा एक बड़ा सूटकेश,बाइक एवं कई मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। उनकी पहचान गया जिले के कुरकीहार गांव निवासी दीपक कुमार, समस्तीपुर जिला के सिंघिया गांव निवासी गौतम कुमार, ग्राम बोधोपुर निवासी विकास कुमार, बेतिया जिला के सेमरा गांव निवासी अभय कुमार एवं नवीन कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि गिरोह का सरगना समस्तीपुर जिला का मुखिया मो हामिद है। सभी ट्रेन में लोगों को अपने पास रखे सुटकेश में रुपया भरे होने की बात कहते थे तथा रुपया तीन गुना कर देने का प्रलोभन देकर उसे फंसा कर बड़हिया स्टेशन लाते थे। इसी बीच बड़हिया आरपीएफ के एक जवान हरिशंकर सिंह तथा रामपुर डुमरा के आरपीएफ जवान आरके पाण्डे चेकिंग के बहाने फंसे युवक एवं ठगों के साथ मारपीट कर भगा देते थे और उसका रुपया रख लेते थे। बाद में सभी लोग आपस मे बांट लेते थे। दोनों आरपीएफ के जवान एवं सरगना मो हामिद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें