बैंककर्मी सहित पांच पॉजिटिव मरीज मिले
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी पांच और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब जिले में पॉजिटिव के कुल मामले 140 हो गए हैं। रविवार को मिले पांच पॉजिटिव में शहर के...
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी पांच और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब जिले में पॉजिटिव के कुल मामले 140 हो गए हैं। रविवार को मिले पांच पॉजिटिव में शहर के एक प्राइवेट बैंक का कर्मी और एक पुलिस लाइन से जवान भी बताया जा रहा है। वहीं दो ऐसे मरीज हैं, जिन्होंने जांच के दौरान अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर आक्रोश भी जाहिर किया था। सभी पांच पॉजिटिव युवा वर्ग के हैं। इनमें से 29 वर्षीय युवक पुलिस लाइन लखीसराय का है। इनके अलावा हलसी का 30 वर्षीय युवक, पचना रोड का 27 व 32 वर्षीय युवक और फिर पिपरिया के रहाटपुर का 26 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मरीजों में शामिल हैं। इनमें से तीन का संक्रमण लेवल उच्च, एक का निम्न और एक का मध्यम बताया जा रहा है।
शिफ्ट करने की चल रही तैयारी : रविवार को पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही संबंधित मरीजों के संपर्क में रहे परिजन व कर्मियों की भी जांच की तैयारी चल रही है। प्राइवेट बैंक के एक कर्मी के पॉजिटिव मिलने पर थोड़ी चिंताएं और बढ़ गई है। अब वहां के कर्मियों के साथ ही बैंकिंग कार्यों को हाल-फिल्हाल में निबटाने वाले लोग भी टेस्ट कराने का मन बना रहे हैं।
बैंककर्मी का भाई भी पॉजिटिव : पॉजिटिव मिले बैंककर्मी का भाई भी साथ ही पॉजिटिव निकला है। बताया जा रहा है कि उक्त बैंक कर्मी के घर में दिल्ली से कुछ परिवार के सदस्य आए थे। संभावना जताई जा रही है कि उन्हीं परिजनों के संपर्क में आने से ये दोनों पॉजिटिव हुए हैं। यह भी बताया गया कि बैंककर्मी ऑफिशियल वर्कर नहीं बल्कि फील्ड वर्कर है। ऐसे में बैंक के साथ-साथ बाहर भी संपर्क में आए लोगों की चिंता बढ़ी है।
अब 18 एक्टिव केस बचे : जिले में अब मात्र 18 एक्टिव केस बचे हैं। कुल 140 पॉजिटिव मरीजों में 122 निगेटिव हो चुके हैं। शनिवार तक 13 एक्टिव केस थे, लेकिन रविवार को पांच और मरीज मिलने से यह संख्या बढ़ गई है। वहीं एक आंकड़े के मुताबिक लखीसराय बिहार का एक ऐसा जिला है, जहां सबसे कम एक्टिव केस बच गए हैं। हालांकि पटना व लखीसराय के आंकड़ों में डीफर के कारण पटना की रिपोर्ट में 14 ही एक्टिव केस बताए रहे हैं।
सबसे कम केस लखीसराय में : पॉजिटिव केसों की सूची में लखीसराय का नाम आखिरी के कुछ नंबर पर हैं। जमुई, शिवहर, अरवल, अररिया के बाद लखीसराय पांचवां ऐसा जिला है, जहां अबतक सबसे कम पॉजिटिव केस मिले हैं। सुखद खबर यह भी है कि लखीसराय में एक भी केसों में मृत्यु नहीं हुई है। जबकि अन्य जिन चार जिलों में सबसे कम पॉजिटिव केस आए हैं, वहां एक-एक मरीजों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि की बाद मौत भी हो चुकी है।
दस दिनों के आंकड़े
05 जुलाई 05
04 जुलाई 05
03 जुलाई 02
02 जुलाई 01
01 जुलाई 01
30 जून 00
29 जून 02
28 जून 02
27 जून 01
26 जून 01
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।