Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFarmers Hope for Better Mango Yield Amid Pest Challenges

आम के मंजर में कीट लगने से किसानों को परेशानी

आम के मंजर में कीट लगने से किसानों को परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 5 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
आम के मंजर में कीट लगने से किसानों को परेशानी

कजरा, एक संवाददाता। आम के पेड़ में इस साल मंजर देखकर किसानों में काफी खुशी है। लेकिन कीट लगने से किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव-गांव में लगे आम की डालियां आम के मंजर से लदी हैं। इस बार आम की डालियों में आए मंजर से किसानों को बेहतर पैदावार की उम्मीद जगी है। मंजर को देखकर किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों को लग रहा है कि मौसम अनुकूल रहा तो पिछले साल की तुलना में ज्यादा आम की पैदावार होगी। लेकिन किसानों को मंजर में लगने वाली कीटों ने परेशान कर रखा है। पिछले कुछ सालों में मंजर में कीट लगने से पैदावार में कमी होती रही है। आम के रसीले स्वाद और मिठास की वजह से इसकी मांग ज्यादा रहती है। हालांकि तापमान में अचानक बढ़ोतरी होने से मौसमी कीटों का प्रकोप बढ़ा है। पिछले कुछ सालों से आम के उत्पादन में कमी आई है। इसका मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग को माना जा रहा है। कुछ किसानों का कहना है कि प्रत्येक साल जिस तरह से पेड़ों में मंजर आता है। उस अनुपात में फल नहीं लगते हैं। कभी आंधी तूफान तो कभी कभी बेहिसाब गर्मी से आम की फसल प्रभावित होती है। कुछ पेड़ों पर एक साल के अंतराल के बाद ही मंजर आता है। इसके कारण उपज में कमी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें