सेवानिवृत्त प्रधान सहायक एवं आदेशपाल को विदाई
सेवानिवृत्त प्रधान सहायक एवं आदेशपाल को विदाई

लखीसराय, हि.प्र.। स्थानीय केएसएस कॉलेज में कार्यरत प्रधान सहायक कमल किशोर एवं आदेशपाल अजय कुमार को सेवानिवृत होने पर गुरुवार को सार्वजनिक समारोह का आयोजन कर विदाई दिया गया। वरिष्ठ हिंदी प्राध्यापक डा. ब्रजेंद्र कुमार ब्रजेश के अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन कर्मचारी इकाई संघ के सचिव संतोष कुमार एवं प्रधान सहायक बबलू कुमार ने किया। सहायक प्राध्यापक सह समन्वयक स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. अमित कुमार ने दोनों के कार्यकाल को सराहनीय बताया। दोनों सेवानिवृत कर्मी को कॉलेज प्रशासन ने अंग वस्त्र व फूल का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य का कामना किया। मौके पर डा. शुभाशीष राय, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. शिवांगी गुप्ता, संजीव कुमार मिश्रा, रमेश कुमार एवं पंजाबी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।