Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFamily Planning Workshop Launched in Lakhisarai by Health Committee and Jeevika

लखीसराय : परिवार नियोजन जागरूकता में जीविका कर्मी करेंगे मदद

लखीसराय में नया बाजार स्थित होटल के सभागार में परिवार नियोजन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा और डीसीएम आशुतोष कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 18 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित निजी होटल के सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति एवं जीविका का संयुक्त प्रयास के तत्वावधान में परिवार नियोजन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा एवं डीसीएम आशुतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीएस ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला स्वास्थ्य समिति सभी क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर अभियान में उनका अपेक्षित सहयोग मांग रही है। इसी कड़ी में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क रखने वाली जीविका कर्मी को अभियान में सम्मिलित करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जीविका कर्मी को परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपती का चयन एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने के लिए जागरूक व प्रेरित करने संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान जीविका कर्मी को विशेष प्रशिक्षक क्षेत्र में योग दंपती के चयन के साथ उन्हें अस्थाई एवं स्थाई परिवार नियोजन से होने वाले लाभ के बारे में बताया जा रहा है। ताकि जीविका कर्मी क्षेत्र में जाकर लोगों को इसके बारे में सहूलियत से जानकारी उपलब्ध करा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें