Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsExecution of six cases in Barhiya police station

बड़हिया थाने में छह मामलों का निष्पादन

भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी रामआगर ठाकुर एवं एसआई सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से किया गया। 11 मामलों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 16 Feb 2020 12:03 AM
share Share
Follow Us on

भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी रामआगर ठाकुर एवं एसआई सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से किया गया। 11 मामलों पर सुनवाई करते हुए 6 मामलों का निष्पादन किया गया।

अंचलाधिकारी ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में विभिन्न मामलों में सुनवाई करते हुए खुटहा के 2, डुमरी के 1, धीराडांर ज्वास के 1, इंदुपुर के 1 एवं लक्ष्मीपुर के 1 सहित कुल 6 मामलों में दोनों पक्षों के जरूरी कागजात की जांच उपरांत एवं आपसी सहमति के बाद मामलों का निष्पादन किया गया तथा शेष बचे मामलों में द्वितीय पक्ष के नहीं रहने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई है।

जनता दरबार में चार मामले की सुनवाई(मेदनीचौकी): थाना परिसर में शनिवार को सूर्यगढ़ा सीओ सुमित कुमार आनंद एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। भूमि विवाद संबंधित चार मामले की सुनवाई की गई। दो जमीन पर कब्जे को लेकर मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। वहीं तीसरा मामला भिड़हा गांव के स्व सुदेश दिवाकर के पुत्र सुनील कुमार एवं पंकज कुमार के बीच चल रहे जमीन बटवारे हेतु परिवारिक संपत्ति विवाद के मामले मे सीओ ने दोनों पक्षो को संबंधित न्यायालय में परिवाद दायर करने के निर्देश दिए। जबकि अंतिम और चौथा मामला झपानी गांव का भी जमीन पर कब्जा को लेकर सुनवाई हुई। जिसमें दोनों पक्षों को सुनने एवं कागजात अवलोकन करने के बाद प्रथम पक्ष के गिरीश साह को आदेश दिया गया कि मूल केवाला का हिन्दी रूपांतरित केवाल लेकर अगले जनता दरबार मे 29 फरवरी को उपस्थित होगें एवं दूसरे पक्ष के हुलो साह की उपस्थिति भी अनिवार्य बताया। मौके पर जनता दरबार मे अंचल निरीक्षक मो शाहाबुद्दीन, राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार, राजकिशोर दास एवं एसआई दशरथ यादव सहित सरपंच जयराम कुमार, दिनेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें