हाजीपुर ने बंगाल के गंगाराम को 1-0 से हराया
हाजीपुर ने बंगाल के गंगाराम को 1-0 से हराया

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित ऐतिहासिक के केआरके मैदान में आयोजित स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैदान में ईसीआर रेलवे हाजीपुर व पश्चिम बंगाल की गंगाराम स्पोर्टिंग क्लब के बीच टास उपरांत मैच की शुरूआत की गई। हल्की बारिश के बाद गिले पीच पर मुकाबला खेले गए इस मुकाबले में हाजीपुर की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। खेल के शुरुआती 11वें मिनट में हाजीपुर के खिलाड़ी शिवम कुमार ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही।
पूरे मैच में दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन गोल करने में असफल रहीं। गंगाराम की टीम ने अंतिम समय तक संघर्ष किया, परंतु ईसीआर की डिफेंस लाइन और गोलकीपर अभिषेक आनंद की शानदार बचाव ने जीत दिलाई। मैच का मैन ऑफ द मैच शिवम कुमार को दिया गया, जिन्होंने निर्णायक गोल कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। टूर्नामेंट के खेल कमिश्नर नवल कुमार ने जानकारी दी कि मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला ईसीआर हाजीपुर और वेस्ट बंगाल खड़गपुर के बीच खेला जाएगा। मैच का संचालन रेफरी संतोष कुमार ने किया, जबकि सहयोगी रेफरी मोहन कुमार, मनीष कुमार और मुकेश राय रहे। मैदान में कॉमेंटेटर कंचन केसरी की कमेंट्री ने दर्शकों को उत्साहित बनाए रखा। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मैन आफ मैच शिवम को प्रज्ञा विद्या विहार के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।