Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEmpowerment Initiative in Lakshisarai Awareness Against Child Marriage

सखी वार्ता सह बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सखी वार्ता सह बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 27 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
सखी वार्ता सह बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हलसी प्रखंड क्षेत्र के महादलित टोला कोनाग में शनिवार को महिला एवं बाल विकास निगम से जुड़े हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन इकाई ने सखी वार्ता सह बाल विवाह के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने महिला, पुरुष एवं किशोरी को समाज कल्याण विभाग, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दिया। बताया कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप बन चुका है। जो देश के प्रगति में सबसे बड़ा बाधक बना हुआ है।अब समय आ गया है इसे जड़ से हटाने का, इसके रोकथाम के लिए सभी वर्गों के लोगों को मुखरता के साथ आगे आना पड़ेगा। अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह न हो इसका ख्याल रखने का अनुरोध किया।दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, 181, वन स्टॉप सेंटर, डायल 112, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन पीएम मातृ वंदना योजना, सीएम कन्या उत्थान योजना एवं अन्य लाभकारी योजना की जानकारी दिया। वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने सभी महादलित बच्ची को शिक्षा से जोड़ने पर बल देने को कहा एवं किसी भी महिला को किसी भी प्रकार के योजना की जानकारी लेना हो तो हब कार्यालय से संपर्क करने को कहा।बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ भी दिलाया गया। मौके पर एमटीएस नवीन्द्र कुमार दास, आंगनबाड़ी सेविका गूंजा कुमारी, ग्रामीण खुशबू देवी, आरती देवी, चमेली देवी, अनीशा कुमारी, गरीब मांझी एवं विजय मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें