संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की सुनी गई समस्या एवं मांग
संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की सुनी गई समस्या एवं मांग

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। संवाद संचार के सबसे बड़े घटक में से एक है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि दो पक्षों के बीच संवाद होने से बातें खुलकर सामने आती हैं फिर बिना किसी संशय के समस्याओं का या फिर परिस्थितियों से बाहर निकलकर बेहतर करने हेतु दोनों पक्षों के बीच राय बनती है। जिसके सुखद परिणाम होते हैं। राज्य सरकार का महिला संवाद कार्यक्रम भी एक ऐसा ही कार्यक्रम है जो सरकार और आदि आबादी के बीच इन दिनों जारी है। संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार महिलाओं से यह समझ रही हैं कि उनके द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाओं को कितना फायदा हुआ है और फिर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए क्या और कार्य किए जाएं उसी को लेकर संवाद जारी है।
संवाद के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं और महिलाओं के द्वारा दर्ज कराई जा रही इच्छाएं एवं आकांक्षाएं समुदाय एवं राज्य स्तर पर प्रभावी साबित होने की ओर अग्रसर हैं। लखीसराय जिला के 5 प्रखंड में 18 अप्रैल से प्रतिदिन 2 पालियों में महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जहां ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक और उन्हें अपने अधिकारों एवं अवसरों के प्रति सशक्त बनाने हेतु सरकार और महिलाओं के बीच जीविका से संबद्ध ग्राम संगठन के द्वारा संवाद जारी है। संवाद कार्यक्रम राज्य सरकार एवं महिलाओं के बीच संवाद स्थापित करने में सरकार की योजनाओं पर आधारित दिखाई जाने वाली फिल्मे, लीफलेट एवं मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जा रहा है। रविवार को लखीसराय सदर में गुड़िया ग्राम संगठन द्वारा दामोदरपुर गांव में एवं प्रकाश ग्राम संगठन द्वारा कछियाना गांव में, रामगढ चौक में ज्ञान ग्राम संगठन दवारा नोनगढ़ गांव में एवं महिला शक्ति ग्राम संगठन दवारा तेतरहट गाँव में, सूर्यगढ़ा में मां दुर्गा ग्राम संगठन द्वारा गोपालपुर एवं हिमालय ग्राम संगठन द्वारा जकरपुरा गांव में, हलसी में कुमकुम ग्राम संगठन द्वारा गेरुआ पुरसंडा गाँव में एवं महिमा ग्राम संगठन द्वारा साढ़माफ गांव में तथा चानन में बंधन ग्राम संगठन द्वारा गोहरी एवं सागर ग्राम संगठन द्वारा खुटुकपार गाँव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।