प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना केन्द्र बनाया गया
सूर्यगढ़ा के नौ पंचायत पैक्सों में चुनाव के बाद मतगणना के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में केंद्र बनाया गया है। मतदान 26 नवंबर को होगा और मतगणना 27 नवंबर को की जाएगी। सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग की गई है...
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नौ पंचायत पैक्सों में चुनाव के बाद मतों की गिनती के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। बज्रगृह भी बनाया गया है। प्रखंड पंचायत समिति के भवन में मतगणना का कार्य किया जाएगा। आगामी 26 को मतदान के बाद 27 नवंबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने पुष्टि की। प्रखंड पंचायत भवन के दूसरे तल्ले पर मतगणना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से चारो ओर बांस से घेरा बना दिया गया है। घेरा के बाहर उम्मीदवारों और समर्थकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। पुलिस बल मौजूद रहेंगे। भीड़ के नियंत्रण के लिए बैरिकेटिंग की गई है। नौ पंचायत पैक्सों के अध्यक्षों के साथ बुधौली बनकर में दो, श्रीकिशुन में 3, महेशपुर में एक, घेसैठ में तीन, वंशीपुर में एक और जकड़पुरा में एक पद के कार्यकारिणी के सदस्य के लिए मतदान होगा। वहीं प्रबंध काय्रकारिणी अमरपुर, लोशघानी और मदनपुर पंचायत पैक्सों में कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव नहीं होगा। सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। विदित हो कि टोरलपुर और सूर्यपुरा में अध्यक्ष तथा प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा बुधौलीबनकर पंचायत पैक्स में सात बताए गए। जकड़पुरा पंचायत पैक्स में चार बताए जा रहे। अन्य पंचायत पैक्सों में दो या तीन की संख्या बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।