छेड़खानी के विरोध पर सरेआम पीटे बुजुर्ग, भीड़ देखती रही तमाशा
शहर के नया बाजार स्थित डीइओ कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर दबंगई का नजारा हर किसी ने तमाशबीन होकर देखा। एक बेटी के साथ छेड़खानी पर जब बुजुर्ग अभिभावक ने विरोध किया, तो दबंगों ने बुजुर्ग को पीटकर बुरी...
शहर के नया बाजार स्थित डीइओ कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर दबंगई का नजारा हर किसी ने तमाशबीन होकर देखा। एक बेटी के साथ छेड़खानी पर जब बुजुर्ग अभिभावक ने विरोध किया, तो दबंगों ने बुजुर्ग को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना का विरोध करना तो दूर, पीटते वृद्ध को बचाने के लिए भी किसी के कदम आगे नहीं बढ़े। शहर की अत्यधिक भीड़ वाले इस स्थान पर सिर्फ और सिर्फ तमाशा चलता रहा।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर एक बुजुर्ग अभिभावक अपनी 18 साल की बच्ची के साथ नया बाजार की सड़क से गुजर रहे थे। इसी बीच दो मनचले युवक ने बच्ची के साथ छेड़खानी की, तो बुजुर्ग ने विरोध किया। बुजुर्ग के विरोध पर दोनों ही दबंग आग बबुला हो गए और बुजुर्ग को लगातार पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि मनचले युवक का बाजार में जान—पहचान होने के कारण किसी ने ऐसा करने से दोनों को नहीं रोका। बुजुर्ग की बाइक का शीशा भी तोड़ दिया। पूरे 15 मिनट तक दोनों का तांडव जारी रहा। उपस्थित लोग तमाशाबीन बनकर पूरा नजारा देखते रहे। पूरी घटना के दौरान सड़क पर यातायात बाधित रहा।
कोट
इस बात की जानकारी हासिल करते हैं कि पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है या नहीं? प्राथमिकी दर्ज होने पर संबंधित दोषियों को तुरंत चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। घटनास्थल पर भी मामले की जानकारी हासिल कराई जाएगी।
रंजन कुमार, एसडीपीओ लखीसराय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।