Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsElderly Woman Attacked and Robbed on Train Journey in Bihar

महिला रेल यात्री से जेवरात, नगदी सहित मोबाइल छीना

महिला रेल यात्री से जेवरात, नगदी सहित मोबाइल छीना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
महिला रेल यात्री से जेवरात, नगदी सहित मोबाइल छीना

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच एवं बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी हॉल्ट के निकट शुक्रवार को वृद्ध महिला रेल यात्री से जेबर, नगदी सहित मोबाइल छिनने व विरोध करने पर गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। गंभीर स्थिति में पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान पिपरिया थाना क्षेत्र के दियारा पिपरिया निवासी डोमन साव की लगभग 65 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि ट्रेन से डुमरी गांव स्थित परिजन के घर जा रहे थी। डुमरी हॉल्ट के पहले चेन पुलिंग होने पर अन्य यात्री के साथ वह भी ट्रेन से उतर गई थी। उसके बाद पैदल अपने परिजन के घर जा रही थी। इसी दौरान दो युवक अचानक उनपर हमला कर दिया। उनके पैसे व कानवाली के साथ मोबाइल छीनने लगा। जब विरोध किया तो दोनों युवक उनके साथ मारपीट करने लगे। स्थानीय ग्रामीण की नजर जब उनपर पड़ी जब तक वह उनके पास पहुंचने तब तक दोनों युवक उनके साथ मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया। पीड़िता की माने तो संभवत दोनों युवक ट्रेन से ही उनका पीछा कर रहे थे। दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण में आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। ज्ञात हो महज एक माह पूर्व 21 जनवरी को किऊल रेलवे स्टेशन से गया हावड़ा ट्रेन के खुलते ही तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी 25 वर्षीय रेलयात्री धर्मेंद्र साव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले का उद्भेदन फिलहाल रेल पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका है। वहीं शुक्रवार की घटना ने एक बार फिर रेल यात्री के सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें