Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEducational Activities Halted in Lakhisarai Due to Severe Cold and Cold Wave

11 जनवरी तक प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित

11 तक कक्षा आठ का शैक्षणिक कार्य स्थगित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 7 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय। बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला के कक्षा आठ तक के सभी शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्री स्कूलों में मंगलवार से शौक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। जबकि हाई स्कूल की कक्षाएं अब शाम चार बजे की जगह तीन बतजे तक ही संचालित होगा। डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा जिला अंतर्गत कक्षा आठ तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक कार्य स्थगित किए जाने का आदेश सोमवार की शाम जारी किया गया है। जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम एवं कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसी स्थिति में जिला अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी सहित में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाता है। साथ ही कक्षा आठ से ऊपर के गतिविधियों पूर्व निर्धारित सुबह के नौ बजे से शाम तीन बजे तक संचालित होगी एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन जारी आदेश से मुक्त रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें