बच्चों का ही डेटा यू-डायस पर अपलोड का निर्देश
बच्चों का ही डेटा यू-डायस पर अपलोड का निर्देश
लखीसराय, हि.प्र.। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड नया टोला स्थित समग्र शिक्षा अभियान जिला कार्यालय में शुक्रवार को अपार आईडी कार्ड निर्माण के लिए शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। एसएसए के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान ने बताया कि डीआईओ यदुवंश राम ने स्कूल में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्रा का ही यू-डायस पर डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान निर्देश पत्र की सूचना आवंटन को लेकर विचार विमर्श किया गया। डीईओ द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रधान, प्राचार्य, संस्थापक से अनुरोध किया गया है कि अपने विद्यालय के यू-डाइस पोर्टल पर वैसे बच्चों को ही रखें जो आपके विद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होते हैं। आपके स्कूल में नामांकित हैं। आपके स्कूल के नियमित छात्र हैं। इससे विलय छात्रों को तुरंत अपने यू-डाइस पोर्टल से हटाएं। इसे तुरंत पोर्टल पर लॉगिन करके ड्रॉप बॉक्स में डालें ताकि आपके स्कूल में यू- डाइस पोर्टल पर नामांकित बच्चों का प्रतिशत सही हो पाए। अन्यथा की स्थिति में यदि किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई होती है तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। निर्देश पत्र में इसके साथ ड्राप करने को लेकर नियम का जानकारी भी उपलब्ध कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।