शराब के नशे में भतीजे ने महिला पंच को पीटा
थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव के वार्ड संख्या 11 में सोमवार की रात आठ बजे नशे मे धुत युवकों ने एक महिला पंच के साथ जरा सी बात पर मारपीट कर ली। पंच गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों के अनुसार घायल...
थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव के वार्ड संख्या 11 में सोमवार की रात आठ बजे नशे मे धुत युवकों ने एक महिला पंच के साथ जरा सी बात पर मारपीट कर ली। पंच गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों के अनुसार घायल महिला पंच का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि किशनपुर निवासी धनेसर शर्मा के पुत्र रावण शर्मा एवं माखन राम का पुत्र नीतीश कुमार व अन्य एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था।
इसी दौरान चाची ने भतीजे को मना किया, तो भतीजे ने चाची के साथ गाली-गलौज की। देखते-देखते बात बढ़ गई। इसके बाद शंकर शर्मा की पत्नी सुनैना देवी (52) और भतीजे रावण शर्मा में झगड़ा शुरू हो गया। रावण के साथी नीतीश ने भी सुनैना देवी के सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया। तीनों युवक मौके पर से फरार हो गये। इस संबंध मे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है।
पंच के पति से साफ कराया खून
सदर अस्पताल में इलाज को पहुंची महिला पंच को जिस एंबुलेंस से लाया गया उसी एंबुलेंस पर गिरे खून को पंच के पति से साफ करवाया गया। ड्राइवर ने घायल को उतारे जाने के बाद महिला के पति शकर शर्मा को खून साफ करने को कहा। इसपर शंकर ने पहले खून साफ किया और फिर अपने घायल पत्नी के पास जा सके। इस संंबंध में अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती ने कहा कि ड्राइवर द्वारा ऐसा नहीं किया जाना था। इस बारे में जानकारी हासिल कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।