किऊल-लखीसराय में चल रहे एनआई वर्क का डीआरएम ने निरीक्षण किया
किऊल-लखीसराय में चल रहे एनआई वर्क का बुधवार को डीआरएम सुनील कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया। न्यू लखीसराय जंक्शन से किऊल जंक्शन के अंतिम...
किऊल-लखीसराय में चल रहे एनआई वर्क का बुधवार को डीआरएम सुनील कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया। न्यू लखीसराय जंक्शन से किऊल जंक्शन के अंतिम छोड़ करीब चार किलोमीटर तक उन्होंने निरीक्षण किया।
डीआरएम दोपहर करीब 12 बजे विशेष सैलून से न्यू लखीसराय जंक्शन पहुंचे। उनके साथ अलग-अलग विभागों के करीब दर्जनभर से अधिक रेलवे के पदाधिकारी थे। दो कर्मियों के साथ ही जवानों को न्यू लखीसराय स्टेशन पर प्रतिनियुक्त किया गया। ताकि किसी भी यात्रियों या फिर रेलकर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो। वहां से आगे बढ़ने के बाद मजदूरों के लिए बनाए गए पंडाल का जायजा लिया। अलग-अलग जगहों पर पंडालों का निर्माण कराया गया है। अंडर ग्राउंड वायरिंग देख उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाई।
मानक के अनुसार एक मीटर तक गड्ढा कर तार को डाला जाना है, लेकिन कम ही गहराई की गई थी। हालांकि कर्मियों ने बताया कि फिलहाल टेस्टिंग के लिए ऐसा किया जा रहा है। बाद में मानक के अनुसार ही गहराई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मजदूरों को गड़बड़ भोजन पड़ोसने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई। व्यवस्था शीघ्र ही सुधार करने का निर्देश दिया।
जर्जर पैदल पुल का करें बाधित: डीआरएम ने किऊल-लखीसराय के बीच बने पुराने रेलवे पुल के जर्जर पैदल पथ को बाधित करने का निर्देश दिया। ताकि लोगों का आवागमन उक्त पैदल पथ से न हो सके। इसके साथ ही नवनिर्मित पुल पर बिछाई गई पटरियों के बीच लगे प्लेट में उन्होंने कुछ खामियां पकड़ी। संबंधित पदाधिकारी को अविलंब उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।