लखीसराय : प्रो. गिरीश चंद्र पांडे बने केएसएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य
लखीसराय के केएसएस कॉलेज में डॉ. गिरीश चंद्र पाण्डेय को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। मुंगेर यूनिवर्सिटी ने यह जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कॉलेज की जर्जर स्थिति को देखते हुए विकास के लिए प्रयास...
लखीसराय, हि.प्र.। स्थानीय केएसएस कॉलेज का डा. गिरीश चंद्र पाण्डेय को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। मुंगेर यूनिवर्सिटी ने अधिसूचना जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपा है। शनिवार को कार्यकारी प्रभारी प्राचार्य डा. ब्रजेंद्र कुमार ब्रजेश ने महाविद्यालय का प्रभार प्रो. डा. गिरीश चंद्र पाण्डेय को सौंपा। प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय की स्थिति को देखते हुए कहा कि यहां विकास की जरूरत है। महाविद्यालय पूरे जर्जर स्थिति में है। उन्होंने सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों से महाविद्यालय के बारे में जानकारी लिया। आश्वासन दिया कि महाविद्यालय विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। महाविद्यालय को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।